Patrakar Vandana Singh
हनुमान प्रतिमा के साथ आरोपी ने की थी छेड़छाड़
हनुमान प्रतिमा के साथ दुर्व्यवहार करने का मामला लगातार तूल पकड़ता ही जा रहा है हिन्दू संगठनों को दो दिन पहले प्रदर्शन के दौरान प्रशासन ने आरोपियों पर NSA सहित मकान तोड़े जाने की कार्यवाही का आश्वासन दिया था लेकिन घटना के लगभग एक सप्ताह बीत जाने के बावजूद अभी तक कोई कार्यवाही न होने से हिन्दू संगठनों ने कलेक्ट्रेट का घेराव किया।
डिंडोरी जिले के शाहपुरा में मुस्लिम समुदाय के दो युवकों ने शारदा मंदिर के गेट पर स्थित हनुमान प्रतिमा के साथ दुर्व्यवहार किया था इस घटना से आक्रोशित हिन्दू संगठनों ने शहपुरा नगर को बंद कर आक्रोश जताया था और आरोपियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने की मांग की थी प्रशासन ने दो दिन का समय लेकर आरोपियों पर NSA सहित मकान तोड़े जाने की कार्यवाही का आश्वासन दिया था लेकिन घटना के लगभग एक सप्ताह बीत जाने के बाद भी कोई कार्यवाही न होने से हिंदूवादी संगठनों ने रैली निकाल कर कलेक्ट्रेट कार्यालय का घेराव करते हुए जमकर नारेबाजी की इस दौरान हिंदूवादी संगठन के सैकड़ो युवाओ के साथ भाजपा के पूर्व विधायक और वर्तमान जिला पंचायत सदस्य सीएस भवेदी जिला पंचायत सदस्य ज्योति ओमप्रकाश धुर्वे और भाजपा प्रदेश प्रतिनिधि नरेंद्र राजपूत ने प्रशासन से कार्यवाही की मांग की। घंटों तक चले इस घटनाक्रम में कलेक्टर विकास मिश्रा ने एडीएम सरोधन सिंह के माध्यम से जिले से बाहर होने के कारण फोन पर सभी को आश्वासन दिया और आते ही निष्पक्ष जांच कर दोषियों पर कड़ी कार्यवाही करने की बात कही।
Dakhal News
|
All Rights Reserved © 2026 Dakhal News.
Created By:
Medha Innovation & Development |