
Dakhal News

संयुक्त टीम ने चार तस्करों को गिरफ्तार किया
तस्करों के पास से टाइगर की खाल बरामद की,उत्तराखंड एसटीएफ एवं वाइल्डलाइफ क्राइम ब्यूरो और तराई पूर्वी वन प्रभाग हल्द्वानी की संयुक्त टीम ने वन्यजीवों का शिकार कर उनका व्यवसाय करने चार तस्करों पकड़ा टीम ने इन तस्करों के पास से एक टाइगर की खाल व 15 किलो टाइगर की हड्डियां बरामद की टीम ने आरोपियों के विरुद्ध वन्यजीव अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया।
तराई पूर्वी वन प्रभाग के डीएफओ संदीप कुमार ने बताया कि हमें सूचना मिली थी की..टोल प्लाजा के पास में नेशनल हाईवे के पास कुछ लोग टाइगर की खाल लेकर जा रहे हैं सूचना के आधार पर उत्तराखंड एसटीएफ एवं वाइल्डलाइफ क्राइम ब्यूरो और तराई पूर्वी वन प्रभाग हल्द्वानी की संयुक्त टीम ने कार्यवाही करते हुए टोल प्लाजा के पास से चार वन्यजीव तस्करों को पकड़ा तस्करों के पास से टीम ने टाइगर की खाल व 15 किलो टाइगर की हड्डियां बरामद की डीएफओ संदीप कुमार ने बताया की इन तस्करों के नाम किशन कुमार, गजेंद्र सिंह, संजय कुमार, हरीश कुमार है और यह पिथौरागढ़ के रहने वाले हैं इनके खिलाफ वन्यजीव अधिनियम की धारा के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया गया है इस मामले की सम्पूर्ण जांच की जाएगी।
Dakhal News
All Rights Reserved © 2025 Dakhal News.
Created By:
![]() |