
Dakhal News

शिक्षक पर आत्महत्या के लिए उकसाने का आरोप
सिंगरौली से एक दुखद खबर सामने आ रही है जिसमें 18 साल के लड़के ने महुआ के पेड़ से लटककर फांसी लगा ली मृतक युवक के परिजनों ने उसके एक शिक्षक पर आरोप लगाया की उसने मामूली विवाद के चलते युवक की हत्या की।
उस माँ क्या बीत रही होगी जिसने अपना जवान बेटा खोया है मृतक गोपी यादव के परिजनों का दुःख बयां ही नहीं किया जा सकता मृतक की माँ ने बताया की मेरा बेटा इसी साल 12 वीं में पास हुआ था बेटे को पढ़ाने वाले एक शिक्षक ज्ञानेंद्र बैस ने उसके पास होने पर कहा की गोपी को मैंने पढ़ाया है इसलिए वह पास हुआ है उसके पास होने की ख़ुशी में मुझे बकरा खिलाया जाए माँ ने कहा की वह किसी कारण शिक्षक को बकरा बनाकर नहीं खिला पाई जिसके बाद शिक्षक ने छात्र के साथ अभद्र व्यवहार किया मृतक की माँ ने कहा की उनके बेटे की हत्या का आरोपी वह शिक्षक है वही इस मामले में पर फ़िलहाल पुलिस ने शव का पोस्टमार्डम कराकर परिजनों को सौंप दिया।
Dakhal News
All Rights Reserved © 2025 Dakhal News.
Created By:
![]() |