
Dakhal News

छात्राओं की शिकायत पर मचा बवाल
मध्यप्रदेश में सीधी के बाद एक और पेशाब कांड से जुड़ा मामला सामने आया है इस बार मामला स्कूली छात्राओं से जुड़ा हुआ है स्कूल में पढ़ने वाले कुछ छात्रों ने छात्राओं की पानी की बॉटल में पेशाब भरने की घिनौनी हरकत को अंजाम दिया है..छात्राओं ने जब पीने के लिए पानी की बॉटल उठाई तो पेशाब की बदबू आने पर शिक्षकों से शिकायत करने पर मामला सामने आया है।
मध्यप्रदेश के मंडला जिले में शिकायत करने वाली तीनों छात्राएं 11वीं में पढ़ती हैं ये तीनों छात्राएं इंग्लिश का पीरियड अटेंड करने के लिए साइंस की क्लास में गई थीं इस दौरान इन्होंने अपना बैग और पानी की बॉटल अपनी क्लास में ही छोड़ दिया था छात्राएं जब इंग्लिश की क्लास अटेंड करके अपनी क्लास में वापस आई तो एक छात्रा ने बॉटल से पानी पीया उसे अजीब सा महसूस हुआ उसमें पेशाब जैसी बदबू आने पर छात्रा ने अपनी बॉटल को पानी फेंक दिया जबकि दूसरी छात्रा ने बॉटल का पानी नहीं फेंका और इसकी शिकायत स्कूल के शिक्षक से की। छात्राओं के परिजनों ने छात्रों की इस हरकत पर दुख जताते हुए है दोषी छात्रों के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग की है। तहसीलदार साक्षी शुक्ला ने बताया कि स्कूल की छात्राओं की पानी की बोतल में कुछ अज्ञात पदार्थ मिलने की सूचना है वो पदार्थ क्या है अभी इसकी जांच की जा रही है जांच के बाद कठोर कार्रवाई की जाएगी सहायक आयुक्त विजय तेकाम ने कहा कि मामले की जांच चल रही है.. छात्र-छात्राओं से पूछताछ के बाद ग्रामीणों के साथ बैठकर मामले पर कार्रवाई की जाएगी।
Dakhal News
All Rights Reserved © 2025 Dakhal News.
Created By:
![]() |