
Dakhal News

मौसम विभाग ने पहाड़ पर भूस्खलन की जताई आशंका
उत्तराखण्ड में भरी बारिश कहर मचा सकती हैं मौसम विभाग ने उत्तराखंड में चार दिन की भारी बारिश का अलर्ट जारी किया हैं साथ ही पहाड़ पर भूस्खलन की आशंका भी जताई जा रही हैं पहाड़ों की बारिश बहुत कुछ बहा कर ले जाती हैं एक बार फिर उत्तराखंड में चार दिन की भारी बारिश का अलर्ट जारी किया मौसम विभाग की मानें तो आगामी चार दिनों तक लोगों को काफी एहतियात बरतने की जरूरत है इस दौरान पहाड़ पर भूस्खलन की आशंका बनी रहेगी मौसम विभाग ने 18, 19, 20 और 21 जुलाई को भारी बारिश का येलो अलर्ट जारी कर दिया हैं 19 जुलाई को कुमाऊं के बागेश्वर, चंपावत, अल्मोड़ा और पिथौरागढ़ में ऑरेज अलर्ट और बाकी के जिलों में येलो अलर्ट जारी किया गया है मौसम विभाग ने इस अलर्ट के दौरान लोगों को नदी किनारों से दूर रहने की सलाह दी है भारी बारिश के दौरान पहाड़ी इलाकों में भूस्खलन का खतरा बढ़ जाता है मौसम विभाग की चेतावनी के बाद पुलिस-प्रशासन के साथ आपदा प्रबंधन विभाग भी अलर्ट हो गया हैं वही अब तक भारी बारिश की वजह से उत्तराखंड में 195 सड़कें बंद पड़ी हैं जिनपर आवागमन बाधित हैं।
Dakhal News
All Rights Reserved © 2025 Dakhal News.
Created By:
![]() |