Patrakar Vandana Singh
बाढ़ के खतरे के चलते किया गया शिफ्ट
लगातार हो रही बारिश का पानी अब घरों में दाखिल हो चुका है हालात इतने खराब हैं कि लोगों को अपनी जान का डर सताने लगा है इस दौरान प्रशासन बाढ़ की जद में आए परिवारों को रेस्क्यू सेंटर में शिफ्ट कर रहा है उधम सिंह नगर के खटीमा में बहने वाली देवहा नदी की जद में कई परिवारों के आशियाने आ गए है साथ ही कई किसानों की खेती योग्य भूमि भी तेज बहाव के चलते कटाव का शिकार होने लगी है विगत कुछ दिनों से लगातार पहाड़ी और मैदानी क्षेत्र में हो रही बारिश के कारण तराई में बहने वाली सभी नदियों का जलस्तर काफी बढ़ गया है और बहाव की गति भी काफी तेज है जिसके चलते नदी के किनारे बसी आबादियों पर खतरे के बादल मंडराने लगे हैं इस बीच बाढ़ की जद में कई मकानों के आने के बाद कई परिवारों ने गांव के प्राइमरी स्कूल में में शरण ले रखी है पीड़ित परिवारों का कहना है कि प्रशासन ने उनकी मदद के लिए कोई ठोस कदम नहीं उठाया है हालत बेहद गंभीर हैं एसडीएम रविंद्र बिष्ट ने बताया कि बाढ़ के प्रभाव से गांव को बचाने हेतु प्लान तैयार किया जा रहा है मौजूदा वक्त में लगभग सात परिवारों के मकान खतरे की जद में है जिसके चलते सातों परिवारों को गांव के प्राइमरी स्कूल में शिफ्ट होने के निर्देश दिए गए हैं।
Dakhal News
|
All Rights Reserved © 2026 Dakhal News.
Created By:
Medha Innovation & Development |