Patrakar Vandana Singh
दाम बढ़ने से रसोई का बजट बिगड़ा
आलू प्याज जहाँ पहले सरकारें गिरवा चुके हैं वहीँ अब इस चुनाव से पहले टमाटर सरकार की नाक में दम किये हुए है टमाटर ने एक झटके में रसोई का बजट गड़बड़ा दिया है टमाटर के खुदरा दाम 120 रुपये किलो से ऊपर चल रहे हैं, जिससे रसोई का बजट बिगड़ रहा है कटनी सब्जी मंडी में टमाटर की कीमत 3000 रुपये प्रति क्विंटल पर पहुंच गई है इस अवधि में टमाटर की आवक 40 प्रतिशत कम हुई है यह पहला मौका नहीं है, जब टमाटर के भाव अचानक बढ़े हैं टमाटर, प्याज और आलू की कीमतों में साल के दौरान सबसे तेज उतार चढ़ाव होता है टमाटर कम अवधि में तैयार होने वाली फसल है और विभिन्न इलाकों में साल में कई बार उगाया जाता है लेकिन फिलहाल तो टमाटर के दाम ने रसोई का बजट बिगाड़ दिया है।
Dakhal News
|
All Rights Reserved © 2026 Dakhal News.
Created By:
Medha Innovation & Development |