बारिश ने लोगों को डराया

नदी नाले उफान पर आये

देशभर में लगातार चल रही झामा झाम बारिश से नदी  नाले  उफान पर  हैं जिसके कारण  लोगों  के मन में बारिश का भय बना  हुआ है हरिद्वार में  ऐसी ही   बारिश के चलते  नदी नाले  लबालब हैं  जिसके  कारण  लोगों को खतरा बना हुआ है उत्तराखंड  में लगातार हो रही बारिश से  नदी नाले उफान पर हैं तेज़ बारिश से जलधार नदी पर  बना  पुल   कभी भी धराशाई  हो सकता है जानकारी के मुताबिक उक्त क्षेत्र में आने को जाने के लिए यह पुल एकमात्र सहारा है इसलिए ग्रामीणों में भये का माहौल  बना हुआ है हालांकि ऐसी घटना पूर्व में हो चुकी है जिसके बाद प्रशासनिक अधिकारियों के द्वारा पुल को बनाने वाले संबंधित विभाग से मरम्मत करवा कर ठीक करवाया गया था। 

Dakhal News 12 July 2023

Comments

Be First To Comment....

Video
x
This website is using cookies. More info. Accept
All Rights Reserved © 2025 Dakhal News.