Patrakar Vandana Singh
आरोपियों ने आदिवासी भाइयों को बेरहमी से पीटा
सीधी पेशाब कांड के बाद प्रदेश की आर्थिक राजधानी इंदौर से आदिवासी युवकों को पीटने का मामला सामने आया है जिसमें तीन आरोपियों ने दो आदिवासी भाइयों के साथ करीब 8 घंटे तक मारपीट की इस मारपीट का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है पुलिस ने सभी तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है यह मामला इंदौर के राऊ क्षेत्र का है पीड़ित युवक धार के रहने वाले दो भाई हैं जो इंदौर में ट्रेजर फैंटाइजी में मजदूरी करते हैं. 7 जुलाई की शाम दोनों मजदूरी के बाद बाइक पर सवार होकर वापस जा रहे थे इसी दौरान तेज बारिश होने लगी, जिसके चलते इनकी बाइक गिर गई वहां मौजूद गार्ड सुमित चौधरी ने बाइक हटाने को कहा. इस दौरान दोनों भाइयों का गार्ड के अलावा वहां मौजूद जयपाल सिंह बघेल और प्रेम सिंह परमार से विवाद हो गया विवाद के चलते गार्ड ने अपने साथियों के साथ मिलकर दोनों भाइयों को गार्ड रूम में बंधक बना लिया तीनों ने मिलकर आदिवासी भाइयों को बेरहमी से पीटा वहीं इस घटना को लेकर डीसीपी आदित्य मिश्रा ने कहा कि मामला सामने आने के बाद पुलिस ने तत्काल एक्शन लिया मुख्य आरोपी सुमित चौधरी समेत उसके दोनों साथी जयपाल और प्रेम सिंह को गिरफ्तार कर लिया गया है।
Dakhal News
|
All Rights Reserved © 2026 Dakhal News.
Created By:
Medha Innovation & Development |