
Dakhal News

गंगा को स्वच्छ रखने के लिए निर्देश दिए
गंगा को स्वच्छ बनाने के लिए जिलाधिकारी धीराज सिंह गर्ब्याल ने बैठक की बैठक में श्री गंगा सभा के महामंत्री और अधिकारी मौजूद थे इस दौरान जिलाधिकारी ने गंगा की स्वच्छता के लिए कई निर्देश दिए हरिद्वार में गंगा की स्वच्छता के लिए जिलाधिकारी धीराज सिंह गर्ब्याल ने बैठक में निर्देश दिए कि गंगा जी में श्रद्धालु पूजा सामग्री का सामान डाल देते हैं उसके लिए गंगा में प्रोटेक्शन जाल सभी पुल पर लगाया जाए उन्होंने बताया कि कुछ लोग खंडित मूर्ति गंगा के किनारे रख देते हैं जिस कारण खंडित मूर्ति पैरों में आती है उसके लिए भी एक स्थान चिन्हित किया जाए ताकि आस्था भी बनी रहे और खंडित मूर्ति पैरों में भी ना आए श्री गंगा सभा के महामंत्री तन्मय वशिष्ठ ने जिलाधिकारी के साथ बैठक की जानकारी देते हुए कहा कि जिलाधिकारी के साथ कई अहम मुद्दों पर चर्चा हुई है जल्द ही अधिकारी द्वारा बताए सुझावों को इस्तेमाल में लाया जाएगा।
Dakhal News
All Rights Reserved © 2025 Dakhal News.
Created By:
![]() |