
Dakhal News

गुलदार के हमले से महिला की गई जान
अपने पशुओं के लिए जंगल में चारा लेने गई महिला पर गुलदार ने हमला कर दिया. गुलदार का हमला इतना भयानक था कि महिला का सर धड़ से अलग हो गया वन विभाग की टीम ने काफी मशक्कत के बाद महिला का शव खोज निकाला यह मामला सूखी ढंग क्षेत्र के चंपावत का है जहां ग्राम धुरा की महिला चंद्रावती देवी गांव की ही अन्य दो महिलाओं के साथ जंगल में जानवरों के लिए चारा लेने गई थी इसी बीच गुलदार ने उनके ऊपर हमला कर दिया और उन्हें खींच कर जंगल में ले गया साथी महिलाओं ने इस घटना की सूचना ग्रामीणों को दी जिसके बाद वन विभाग की टीम ने मौके पर पहुंचकर स्थानीय लोगों के साथ मिलकर काफी मशक्कत के बाद जंगल में महिला शव बरामद किया चंद्रावती देवी के देवर रमेश चंद्र शर्मा ने बताया की लंबे समय से क्षेत्र में गुलदार की गतिविधियों की सूचना वन विभाग को दी गई परंतु विभाग के द्वारा कोई ठोस कदम नहीं उठाया गया और अब यह हादसा हो गया जल्द से जल्द इस खूंखार गुलदार को पकड़कर ग्रामीणों की सुरक्षा की जाए वही इस मामले को लेकर डीएफओ आरसी कांडपाल ने कहा की पूर्व में भी क्षेत्र में गुलदार को देखे जाने की सूचना मिलती रही है विभाग के द्वारा समय-समय पर क्षेत्र में गस्त लगाए जाने के साथ अन्य कदम भी उठाए गए हैं जो घटना हुई है वह काफी दुखदाई है विभाग जल्द से जल्द उनके परिवार को मुआवजा दिलाने की कार्यवाही पूरी करेगा साथ ही हमलावर गुलदार को पकड़ने के लिए क्षेत्र में गश्त बढ़ाई जाने के साथ पिंजरे भी लगाए जाएंगे जिससे कि हमलावर गुलदार को पकड़ा जा सके।
Dakhal News
All Rights Reserved © 2025 Dakhal News.
Created By:
![]() |