
Dakhal News

शिवराज में सुरक्षित नही भंजिया
मध्यप्रदेश में महिलाओं की सुरक्षा सरकार के लिए एक बड़ी चुनौती बनती जा रही है प्रदेश में नाबालिग बच्चियों से लेकर युवतियां तक सुरक्षित नहीं हैं ऐसे में अपनी लाड़ली बहनो को और अपनी भांजियों को कैसे बचाएगी शिवराज सरकार छतरपुर से सामने आया एक वीडियो बताता है कि शिवराज के राज में उनकी भांजियां कितनी असुरक्षित हैं शिवराज सरकार महिला सुरक्षा के लाख दावे करे लेकिन ये दावे सच्चाई से कोसों दूर हैं छतरपुर से सामने आया एक वीडियो बताता है कि मां शिवराज के राज में भी भांजियां असुरक्षित हैं गुंडे और लफंगे सरेआम सड़कों पर लड़कियों को परेशान कर रहे हैं छतरपुर के महल रोड से कुंजरहटी जाने वाली सड़क का यह वीडियो छेड़छाड़ के मामले का खुलासा करने के साथ ये बता रहा है कि बदमाशों में न पुलिस का खौफ है न प्रशासन और सरकार का हालात इतने विषम हैं कि इन गुंडे मवालियों से अपनी अस्मत बचने के लिए लड़कियों को सड़कों पर भागना पड़ रहा है इस वीडियो में गुंडे की शक्ल भी साफ़ दिखाई दे रही है देखना है शिवराज सरकार कब इस गुंडे को सबक सिखाती है |
Dakhal News
All Rights Reserved © 2025 Dakhal News.
Created By:
![]() |