
Dakhal News

चौदह लाख से बना नया तालाब पानी में बहा
लगता है इस बार बारिश का पानी प्रशासन के निर्माण कार्यों में हुई लापरवाही की पोल खोलकर ही रहेगा गांव में 14 लाख रुपये की लागत से बना तालाब पहली बारिश में ही बह गया तालाब बनाने में हुई अपनी इस लापरवाही पर लीपा -पोती करने के लिए अधिकारी जेसीबी लेकर पहुंचे डिंडोरी में निर्माण कार्यों में कितनी लापरवाही की गई है उसकी असलियत सबके सामने आ गई है मनरेगा योजना के अन्तर्गत गर्मी में लगभग 14 लाख रुपए की लागत से बना तालाब पहली बरसात में ही फूट गया ग्रामीण जमादार सिंह ने बताया की ग्राम पंचायत ने ठीक ढंग से तालाब का निर्माण नहीं करवाया जिसकी वजह से पहली ही बारिश में तालाब बह गया है मजदूरों की बजाए मशीनों से काम करवाया गया है वही पंचायत के सरपंच कीर्तन सिंह मरावी का कहना है, कि निर्माण कार्य सही तरीके से कराया गया है लेकिन बारिश के आगे किसका जोर चलता है।
Dakhal News
All Rights Reserved © 2025 Dakhal News.
Created By:
![]() |