
Dakhal News

कंपनी के खिलाफ सिंचाई विभाग लेगा कड़ा एक्शन
भारत-नेपाल बार्डर पर बनाए जा रहे सूखा बंदरगाह के लिए सरकार से मिले मिट्टी खोदने के ठेके में कंपनी ने लापरवाही बरतते हुए नदी के बांध को खोद डाला जिससे ग्रामीण क्षेत्रों में बाढ़ का खतरा मंडराने से गांव वालों ने कंपनी के खिलाफ नारेबाजी करते हुए काम पर रोक लगा दी उधम सिंह नगर की सीमांत तहसील में भारत नेपाल बार्डर पर बहने वाली शारदा नदी में मिट्टी निकालते हुए नियमों के विपरीत खनन किए जाने से शारदा नदी किनारे बाढ़ का खतरा मंडरा रहा है जिससे ग्रामीणों ने प्रदर्शन करके खनन के कार्य को रुकवा दिया आक्रोशित ग्रामीणों का कहना है कि जिस तरह शारदा नदी में बांध को काटते हुए खनन किया गया है उससे अगर नदी का बांध टूट गया तो हम कहां जाएंगे इसके साथ ही खनन से बिजली के खंभों को भी नुकसान पहुंचाया गया है मिट्टी निकालने का ठेका देने वाले उत्तर प्रदेश सिंचाई विभाग के सहायक अभियंता ने शारदा नदी के बांध कटाव मामले में संज्ञान लेते हुए कहा कि खनन कार्य में लगी कंपनी ने गलत तरीके से यदि नदी के बांध को नुकसान पहुंचाया है तो कंपनी यदि जल्द बांध को ठीक नहीं कराती है तो विभाग के द्वारा प्राइवेट कंपनी के खिलाफ आवश्यक कानूनी कार्यवाही की जाएगी।
Dakhal News
All Rights Reserved © 2025 Dakhal News.
Created By:
![]() |