Patrakar Vandana Singh
युवक पर किया था प्राणघातक हमला
पुलिस में ऐसे आदतन अपराधी को गिरफ्तार किया है चोरी करना जिसके बायं हाथ का खेल है ये अपराधी इतना खतरनाक है अगर कोई इसके बीच में आया तो ये उस पर हमला करने से भी नहीं रोकता खातेगांव के पटवारी मोहल्ले में चोरी की वारदात करने के दौरान युवक पर प्राणघातक हमला करने वाले आरोपियों को पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज के आधार पर इंदौर से हिरासत में ले लिया है पकड़े गए आरोपी आदतन अपराधी है जिनके खिलाफ खंडवा, हरदा ,देवास और इंदौर थाने में कई चोरी के अपराध दर्ज है इन चोरों ने पटवारी मोहल्ले में रहने वाले नीलेश उर्फ सागर दुबे पर उस समय हमला कर दिया था जिस समय उन्होंने चोरों को बाइक ले जाने पर ललकारा था पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज एवं मुखबिर तंत्र के आधार पर इस गैंग को पकड़ा है सख्ती से पूछताछ करने पर इनसे कई चोरी की वाइडटोन का खुलासा हुआ है।
Dakhal News
|
All Rights Reserved © 2026 Dakhal News.
Created By:
Medha Innovation & Development |