Patrakar Vandana Singh
लड़की ने ठुकराया,लड़के ने जान दी
प्यार के साइड इफेक्ट जान लेवा भी हो सकते हैं ऐसा ही एक मामला डिंडोरी से सामने आया है जहाँ प्यार में नाकाम रहे एक युवक में अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली पुलिस अब इस अधूरी प्रेम कहानी की तफ्तीश कर रही है केवलारी निवासी 23 साल के ब्रजमोहन मसराम ने राई के जंगल मे फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली ब्रजमोहन 21 जून को गुजरात से घर आने के नाम से निकला था लेकिन उसने घर पहुंचने से पहले ही आत्मघाती कदम उठा लिया मौत से पहले बृजमोहन ने अपने भाई को मैसेज किया था,जिसमें आ के ले जाने और अकेले न आने की सलाह देते हुए आत्महत्या स्थल की लोकेशन भेजी थी पुलिस ने मामले की जांच की तो प्रेम प्रसंग का किस्सा निकला युवक के पास एक टी शर्ट मिली जिस पर सोसाइड नोट लिखा हुआ है टीशर्ट पर लिखा है कि डीयर माॅय लव तुम मेरे लाईफ पार्टनर हो लेकिन आप ऐसे क्यों छोड़कर चले गए
Dakhal News
|
All Rights Reserved © 2026 Dakhal News.
Created By:
Medha Innovation & Development |