Patrakar Vandana Singh
मूर्ति को भगवान के समक्ष करी स्थापित
माँ ममता के मंदिर कि सबसे प्यारी मूरत होती है यह तो आपने सुना था लेकिन अब आप इसे देखेंगे भी जी हाँ कटनी के एक बेटे ने अपनी माँ की याद में उसकी मूर्ति बनवाई और उस मूर्ति को अपने घर के मंदिर में स्थापित की मध्यप्रदेश के कटनी जिले में से माँ और बेटे के प्रेम की अनोखी दस्ता सामने निकल कर आर ही है बताया जा रहा है 2021 में कोविड के कारण सावित्री सोनी की तबियत बिगड़ने से अजानक उनकी मौत हो गई जिसके बाद उनका पूरा परिवार बिखर सा गया और उनके चारों बच्चे डिप्रेशन में चले गए हालांकि कुछ समय बाद बच्चे सदमे से बाहर निकलने लगे लेकिन सोनी परिवार का छोटा बेटा चाहा कर भी माँ के जाने के दर्द से उभर नही पाया एक दिन उसने इंस्टाग्राम पर एक मूर्तिकार को देखा और उससे अपनी माँ की मूर्ति बनवाई और जब 6 महीने बाद मूर्ति घर आई तो पूरा परिवार उसको देख कर हैरान हो गया उसके बाद बेटे ने माँ की मूर्ति को घर के मंदिर के बगल में ही स्थापित किया है और अपनी माँ को मूर्ति के स्वरूप में वापस पाया है।
Dakhal News
|
All Rights Reserved © 2026 Dakhal News.
Created By:
Medha Innovation & Development |