
Dakhal News

चक्का जाम से आम लोगों को हो रही थी दिक्कत
चक्का जाम करने वालों के खिलाफ मामला दर्ज,गांव-गांव तक बिजली पहुंचाने का दम भरने वाली सरकार को ये खबर जरूर देखनी चाहिए कि एक ऐसा भी गांव है जहां आज तक लोगों ने बिजली कनेक्शन के तार और खंभे का मुंह तक नहीं देखा है गर्मी से बेहाल गांव वालों ने जब चक्का जाम कर दिया तो पुलिस की टीम ने मौके पर पहुंचकर बिजली की व्यवस्था करवाने के बजाय लोगों के खिलाफ ही मुकदमा दर्ज कर लिया डिंडोरी जिले में सौभाग्य योजना के तहत मिलने वाले बिजली कनेक्शन का लाभ गांव वालों को नहीं मिलने से नाराज़ गांव वालों ने सरकार के खिलाफ मोर्चा खोल दिया और सड़कों पर उतरकर चक्का जाम कर दिया इस दौरान रास्ते से आने-जाने वाले लोगों को भी खासा दिक्कतों का सामना करना पड़ा वर्षों से बिजली की समस्या से परेशान गांव वालों की सुनवाई नहीं होने से चक्का जाम करने का रास्ता भले गलत हो सकता है लेकिन गांव वालों की मजबूरी को भी सरकार को सुननी चाहिए चक्का जाम करने की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस टीम ने सड़क जाम करने के खिलाफ कार्रवाई की है..और रास्ता खाली कराया।
Dakhal News
All Rights Reserved © 2025 Dakhal News.
Created By:
![]() |