
Dakhal News

भालू ने घर में घुस के मचाया आतंक
जंगल से भटक के एक भालू इंसानी आबादी में पहुँच गया लोगों को देखकर भालू एक घर में जा घुसा ग्रामीणों ने भालू के होने की जानकारी वन विभाग को दी उसके बाद वन अमले ने भालू को रेस्क्यू किया कटनी जिले के बहोरीबंद वन क्षेत्र के बासन गांव में भालू ने युवक के घर में घुस कर हड़कंप मचा दिया बताया जा रहा है की भालू जंगल से भटक कर गांव में घुस आया और लोगो के हलचल सुन कर गांव में रहने वाले पटेल नारायण के छत पर जा पहुंचा लोगो को अपनी तरफ आता देख भालू छतपर बने कमरे में जा छुपा जिसके बाद ग्रामीणों ने उसका दरवाजा लगा कर तत्काल वन विभाग को सूचित किया बढ़ी मशक्कत के बाद वन विभाग ने भालू को रेस्क्यू किया।
Dakhal News
All Rights Reserved © 2025 Dakhal News.
Created By:
![]() |