
Dakhal News

बसपा अध्यक्ष ने कर्मचारी पर लगाए आरोप
मध्यप्रदेश के डिंडोरी में लगातार ग्रामीण जनता के स्वस्थ्य के साथ खिलवाड़ किया जा रहा है जिले में घटिया और अमानक चावल की सप्लाई की जा रही है ये चावल गोदामों में भरा पड़ा है डिंडोरी जिले के नाना विभाग से ऐसे एक नही बल्की कई मामले सामने आ चुके है जहाँ घटिया चावल सप्लाई के सबूत मिले हैं बताया जा रहा है की स्टेट सिविल सप्लाई कारपोरेशन लिमिटेड के गोदाम मेंअमानक स्तर का 12 लाट चावल रखा हुआ है बताया जा रहा है की 10 जून से लेकर 15 जून तक मां रेवा, मां शारदा, श्री फूड, , जेपी राइस मिलर्स मंडला के यहां से लगभग 30480 क्विंटल चावल अमानक स्तर का आया था इसे क्वालिटी इंस्पेक्टर द्वारा फेल कर दिया गया था तब से ले कर आज तक वो चावल वही रखा हुए है गोदाम में पिछले सात दिनों से अमानक स्तर का चावल रखे होने पर बसपा जिला अध्यक्ष असगर सिद्दीकी ने नान विभाग के अधिकारियों पर अमानक स्तर का चावल शासकीय उचित मूल्य की दुकान पर खपाने का आरोप लगाया है वही जिला प्रबंधक अरुण मौर्य का कहना है कि पाँच मिल के द्वारा अमानक स्तर का चावल पहुचाया गया है जिसे क्वालिटी इंस्पेक्ट पहले ही फ़ैल कर दिया गया था मिलरों को नोटिस जारी किया जा रहा है।
Dakhal News
All Rights Reserved © 2025 Dakhal News.
Created By:
![]() |