
Dakhal News

कार्यक्रम में उपजिलाधिकारी हुए शामिल
जर्नलिस्ट यूनियन ऑफ उत्तराखंड इकाई का सर्व सहमति से चुनाव संपन्न हुआ कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुए उपजिलाधिकारी शैलेंद्र सिंह ने कहा कि पत्रकार अपनी लेखनी से समाज हित की समस्याओं को सरकार तक पहुंचाते हैं ये एक सराहनीय और चुनौतीभरा कार्य है डोईवाला में जर्नलिस्ट यूनियन ऑफ उत्तराखंड इकाई का चुनाव संपन्न हुआ इस दौरान कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में उपजिलाधिकारी शैलेंद्र सिंह नेगी ने जर्नलिस्ट यूनियन ऑफ उत्तराखंड इकाई के पदाधिकारियों को पद व गोपनीयता की शपथ दिलाई उप जिलाधिकारी ने कहा कि पत्रकार अपनी लेखनी से समाज हित की समस्याओं को सरकार, शासन और अधिकारियों तक पहुंचाने का कार्य करते हैं इसलिए पत्रकारिता एक सराहनीय कार्य है वहीं उपजिलाधिकारी ने नवनियुक्त कार्यकारिणी को बधाई दी और जर्नलिस्ट यूनियन ऑफ उत्तराखंड डोईवाला द्वारा निर्वाचित अध्यक्ष जावेद हुसैन, महामंत्री रितिक अग्रवाल, वरिष्ठ उपाध्याय पवन सिंघल, उपाध्यक्ष आरती वर्मा और सह सचिव चमनलाल कौशल कोषाध्यक्ष आरिफ हसन, संरक्षक राजेंद्र वर्मा को पद देकर मनोनीत किया।
Dakhal News
All Rights Reserved © 2025 Dakhal News.
Created By:
![]() |