Patrakar Vandana Singh
वर्दी वाले ही पी रहे है सरेआम शराब
जब वर्दी वाले ही अपनी वर्दी की मर्यादा भूल जाए। और शराब पीने से लोगों को रोकने की वजह खुद शराब के नशे में डूब जाए तो इससे ज्यादा शर्मनाक बात क्या हो सकती है। जिन वर्दी वालों को शराब माफियाओं पर शिकंजा कसना चाहिए। वही उनके साथ शराब पी रहे है और ताजुब की बात है की प्रशासन भी इनपर कोई एक्शन नहीं ले रहा है। यह मामला डिंडोरी का है। जहां राज्य परिवहन बस स्टैंड के सामने खुलेआम अवैध शराब बेची जा रही है शासन-प्रशासन को इस मामले की जानकारी होने की बाद भी शराब माफियाओं पर कोई एक्शन नहीं लिया जा रहा है। हद तो तब हो गई जब महिला थाना में पदस्थ प्रधान आरक्षक हेमालसिंह और अजाक थाना में पदस्थ प्रधान आरक्षक चंदन सिंह वर्दी में ही सार्वजनिक स्थल पर शराब पी रहे थे। जब इनकी हरकतें कैमरे में कैद होने लगी तो इनके होश उड़ गए और यह सवालों से भागते दिखे। अब देखना यह होगा की शासन-प्रशासन इनपर क्या एक्शन लेता है।
Dakhal News
|
All Rights Reserved © 2026 Dakhal News.
Created By:
Medha Innovation & Development |