
Dakhal News

13 गिरफ्तार,20 के विरुद्ध शांतिभंग का मामला
रात के अँधेरे में सड़क किनारे खड़ी ट्राली से एक मोटरसाईकल सवार के भिड़ने से मोटरसाईकल सवार युवक की मौत हो गई थी और युवक की मौत से नाराज़ लोगो ने भारी पथराव किया था। इस मामले पर पुलिस की ओर से अब बड़ी कार्रवाई देखने को मिली है। पुलिस ने 20 के विरुद्ध शांतिभंग का मामला दर्ज। 13 उपद्रवियों को गिरफ्तार किया है। बेलड़ा गांव में हुई पथराव की घटना में हरिद्वार पुलिस की ओर से बड़ी कार्रवाई देखने को मिली है। पथराव करने वाले 56 नामजद उपद्रवियों के खिलाफ मामला दर्ज कर पुलिस ने अब तक 13 उपद्रवियों को गिरफ्तार कर लिया है। वहीं पुलिस ने 20 उपद्रवियों के विरुद्ध शांतिभंग करने का भी मामला दर्ज किया है। इस घटना पर एसएसपी अजय सिंह ने कहा कि ड्यूटी पर तैनात पुलिसकर्मियों पर पथराव स्वीकार नहीं है। कड़ी से कड़ी कार्रवाई की जा रही है। क्षेत्र में धारा 144 लागू है किसी को भी बख्शा नहीं जाएगा।
Dakhal News
All Rights Reserved © 2025 Dakhal News.
Created By:
![]() |