
Dakhal News

बेलड़ा रुड़की में भारी पथराव DM,SSP ने संभाला मोर्चा
रात के अँधेरे में सड़क किनारे खड़ी ट्राली से एक मोटरसाईकल सवार जा भिड़ा। जिस कारण मोटरसाईकल सवार युवक की मौत हो गई। युवक की मौत से नाराज़ लोगो ने ग्राम बेलड़ा रुड़की में भारी पथराव किया। बढ़ते आक्रोश को देखते हुए डीएम व एसएसपी हरिद्वार ने पूरा संभाला मोर्चा संभाला और लोगो को समझाईश देकर कार्यवाही करने का भरोसा दिलाया।देर रात पंकज पुत्र सुरेश उम्र लगभग 30 वर्ष अपनी मोटरसाईकल से बेलड़ा गांव आने वाले पर था उसी वक्त रास्ते में एक तरफ खड़ ट्रैक्टर ट्रॉली से टकरा गया। टकराने से युवक की मौत हो गई। मृतक के शव को पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौपा गया तो परिजनों ने रोष जताया और शव को कोतवाली रुड़की ले जाने की जिद करने लगे साथ ही ट्रैक्टर ट्रॉली के मालिक के खिलाफ धारा 302 के अंतर्गत मुकदमा दर्ज करने की मांग करने लगे। हंगामे के बीच राजमार्ग पर जाम करने का प्रयास किया गया। मौके पर मौजूद पुलिस अधिकारियों ने गावं वालों को समझाने का प्रयास किया गया और शव का अंतिम संस्कार करने की समझाईश दी गई। ग्रामीण समझने की जगह और उग्र होते गए। इसके बाद मौके पर डीएम व एसएसपी हरिद्वार ने मोर्चा सँभालते हुए सभी को शांत कराया गया। आपको बता दें की ग्राम बेलडा में ट्रैक्टर ट्रॉली रोड (चौधरी) जाति जबकि मृतक के पिछड़ी जाति के होने के कारण दोनों पक्षों में टकराव की स्थिति का कारण बनने की बात सामने आ रही हैं। जिसमे अचानक एक पक्ष द्वारा रोड (चौधरी) लोगों के घरों पर तोड़फोड़ किया गया। जिनको पुलिस बल द्वारा रोकने का प्रयास करने पर इनके द्वारा पुलिस अधिकारियों पर भारी पथराव किया गया। पथराव लगभग 2 घंटे तक होता रहा। जिसमें दो प्रभारी निरीक्षक, एक सब इंस्पेक्टर समेत कई पुलिस वाले व महिलाकर्मी घायल हो गए। जिनका इलाज रुड़की के विभिन्न चिकित्सालय में भी चल रहा है।
Dakhal News
All Rights Reserved © 2025 Dakhal News.
Created By:
![]() |