
Dakhal News

बांग्लादेश से 45 अधिकारियों का दल ट्रेनिंग के लिए आया था
बांग्लादेश से ट्रेनिंग के लिए आए 45 अधिकारियों में से एक अधिकारी की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। अधिकारी को उसके सहयोगियों ने तबियत बिगड़ने पर अस्पताल में भर्ती कराया। लेकिन डॉक्टर ने जांच के बाद अधिकारी को मृत घोषित कर दिया। बांग्लादेश से मसूरी में स्थित लाल बहादुर शास्त्री प्रशासनिक अकादमी में 45 अधिकारियों का दल ट्रेनिंग के लिए आया हुआ था। इस दौरान अधिकारियों का दल मसूरी के लाल टिब्बा और धनोल्टी घूमने के लिए गया था। जहां रास्ते में धनोल्टी से वापस आते समय अधिकारियों के दल में से 36 साल के एमडी अलामेन की रास्ते में तबियत बिगड़ गई। तभी उनके सहोगियों ने उन्हें जिला अस्पताल में भर्ती कराया। लेकिन डॉक्टर ने जांच के दौरान उन्हे मृत घोषित कर दिया। एमडी अलामेन की अचानक से मौत की खबर के बाद सभी अधिकारियों में शोक दौड़ गया और सभी लोग हैरान हैं। वहीं मामले की सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। सभी लोगों से पूछताछ कर मामले की जांच की जा रही है। इस दौरान अधिकारी की मौत पर डॉ संतोष नेगी ने बताया कि मृतक को मृत अवस्था में अस्पताल लाया गया था और पोस्टमार्टम के बाद ही मौत के स्पष्ट कारणों का पता लग पाएगा।
Dakhal News
All Rights Reserved © 2025 Dakhal News.
Created By:
![]() |