Patrakar Vandana Singh
पुलिस ने ठगी के आरोपियों को गिरफ्तार किया
फाइनेंस कंपनी खोलकर आम जनता से लाखों की ठगी करने वाले गिरोह का पर्दाफाश करते हुए पुलिस ने फरार चल रहे आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया ये आरोपी चिट फंड के नाम पर प्राइवेट कंपनी खोलकर लोगों का पैसा एफडी और आरडी के जरिए इन्वेस्ट करते थे और मोटी रकम देने का लालच देते थे। उत्तराखंड के उधम सिंह नगर में गिरफ्तार ये आरोपी चिट फंड के नाम पर प्राइवेट लिमिटेड कंपनी खोलकर लोगों का पैसा एफडी और आरडी के नाम पर इन्वेस्ट करते थे और एजेंटों के माध्यम से जगह जगह कंपनी खोलकर महंगा ब्याज दर देने का वादा करते थे। इसी तरह आम जनता से लगभग लाखों रुपए जमा कराए गए। लेकिन जनता के पैसे वापस मांगने पर पैसा वापस न कर ठगी की गईऔर आरोपी कंपनी को बंद कर फरार हो गए। जब पीड़ित ने फोन पर उनसे पैसा मांगा तो उन्हे गाली-गलौज कर जान से मारने की धमकी दी गई। जिसके बाद पीड़ित ने इसकी जानकारी एसएसपी को दी। एसएसपी ने एक विशेष टीम का गठन किया और पुलिस की विशेष टीम ने ठगी करने वाले दो आरोपी सुनील कुमार और भगवान दास को गिरफ्तार कर लिया है। इस मामले की जानकारी देते हुए सीओ वीर सिंह ने बताया कि 2022 में ये मामला संज्ञान में आया था। इसमें 6 लोगों के नाम थे जिनमें से 2 लोगों को गिरफ्तार किया जा चुका है। अन्य आरोपियों की तलाश के लिए दबिश दी जा रही है। जल्द ही उन्हे भी गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
Dakhal News
|
All Rights Reserved © 2026 Dakhal News.
Created By:
Medha Innovation & Development |