
Dakhal News

पटवारी के कारनामों की तहसीलदार ने की जाँच
ग्रामीण और किसानों ने एक घूसखोर पटवारी की शिकायत कलेक्टर से की थी। जिसके बाद पटवारी के कारनामों की जांच शुरू हो गई है। पतवारो पर आरोप है वो हर काम के बदले लोगों से रुपये मंगीति है। आदिवासी बाहुल्य डिंडौरी जिले के जनपद पंचायत अमरपुर के ग्राम पंचायत मौहारी के पोषक ग्राम खितौली के ग्रामीणों ने विगत दिनों पटवारी राकेश मरावी पर कार्य के बदले दो - दो हजार रू लेने का आरोप लगाते हुए कलेक्टर से शिकायत की साथ ही कृषकों ने पटटेदार भूमि का गलत सीमांकन करने के भी गंभीर आरोप पटवारी पर लगया। इस मामले को संज्ञान में लेते हुए नायब तहसीलदार ग्राम पंचायत मौहारी पहॅुचे और मामले की जाँच की नायब तहसीलदार ने बताया जाॅच के बाद जो भी तथ्य सामने आयेंगे,उसी के आधार पर संबंधित के विरूध्द कार्यवाही की जाएगी।
Dakhal News
All Rights Reserved © 2023 Dakhal News.
Created By:
![]() |