Dakhal News
21 January 2025गैंगेस्टर भूमि प्रशासन ने की अधिगृहीत
काशीपुर में गैंगस्टर एक्ट से संबंधित प्रकरण में थाना कुंडा के एक गैंगस्टर की भूमि को जिला व पुलिस प्रशासन ने अधिग्रहीत कर लिया है। प्रशासन ने यह कार्यवाही जिला मजिस्ट्रेट ऊधमसिंह नगर के आदेश के बाद की। थाना कुंडा में तहसीलदार युसूफ अली के नेतत्व में बडी मात्रा पुलिस प्रशासन ने एकत्र होकर ग्राम भरतपुर निवासी जगरूप सिंह की कुंडेश्वरी स्थित भूमि को कुर्क कर लिया है। जगरूप सिंह पर थाना कुंडा में गैंगस्टर एक्ट का मुकदमा दर्ज है। जिसको लेकर जिला मजिस्ट्रेट ऊधमसिंह नगर के आदेश के बाद पुलिस ने यह कार्रवाई की इस प्रकरण में विरोध की आशंका को देखते बड़ी संख्या में पुलिस बल मोजूद था। भूमि की पैमाइश कर प्रशासन की टीम ने आरोपी की भूमि भूमि अधिग्रहीत करने का बोर्ड लगा दिया। जिसके बाद वहां किसी भी प्रकार की गतिविधि प्रशासन की अनुमति के बिना नहीं की जा सकती है।
Dakhal News
8 June 2023
All Rights Reserved © 2025 Dakhal News.
Created By: Medha Innovation & Development
|