Dakhal News
ग्रामीणों में मची डीजल लूटने की होड़
जबलपुर अमरकंटक नेशनल हाइवे पर अचानक बेकाबू हुआ डीजल टैंकर पलट गया। इस हादसे में टैंकर चालक घायल हो गया। वहीँ ग्रामीणों में डीजल लूटने की होड़ मच गई और जान जोखिम में डाल कर लोग बर्तनों में डीजल भरते नजर आये। डिंडोरी के शहपुरा थानाक्षेत्र में सरवाही गाँव के पास डीजल से भरा टैंकर अनियंत्रित होकर पलट गया ,हादसे में घायल चालक को उपचार के लिए अस्पताल में दाखिल किया गया है। टेंकर डीजल लेकर बेनीबारी जा रहा था लेकिन बीच रास्ते मे हादसे का शिकार हो गया। वहीं टेंकर से डीजल के रिसाव की वजह से ग्रामीण अपने अपने घरों से बर्तन लेकर आ गए और बहते डीजल को भरकर ले जाने में जुट गए। घटना की खबर के बाद शहपुरा पुलिस मौके पर पहुंची और डीजल ले जा रहे ग्रामीणों को मौके से भागने में पुलिस को मशक्कत करना पड़ी। घटना के बाद नेशनल हाइवे में बड़ी देर तक जाम की स्थिति निर्मित रही।
Dakhal News
|
All Rights Reserved © 2025 Dakhal News.
Created By:
Medha Innovation & Development |