
Dakhal News

अस्पताल में नहीं है सीसीटीवी कैमरा , पुलिस नहीं पकड़ पाई इन चोरों को
जिला अस्पताल में चोरों का आतंक बढ़ता ही जा रहा है। अस्पताल के वार्डों में सीसीटवी कैमरा न होने के कारण चोर दिन-दहाड़े मोबाइल चोरी की घटनाओं को अंजाम दे रहे है। पुलिस भी चोरों को पकड़ने में नाकाम साबित हुई है। डिंडोरी जिला अस्पताल में लंबे समय से मोबाइल चोरों का आतंक बढ़ा हुआ है। अनेकों बार मोबाइल चोरी की घटनाओं के घटित होने से पीड़ितों ने शिकायते दर्ज कराई थी। लेकिन अभी तक जिला अस्पताल से मोबाइल चोरी की घटनाओं में अंकुश नहीं लग सका है। चोर बिना भय चोरी की घटनाओं को अंजाम दे रहे है। अस्पताल में अपना ईलाज करवाने आए गुलाब सिंह ने बताया की मुझे मेल वार्ड में भर्ती किया गया था। मेरे सिर के पास मोबाइल रखा हुआ था। जिसे अज्ञात चोर ने चुरा लिया। मैं पहले से ही अपनी बीमारी को लेकर वैसे ही परेशान हूं और मोबाइल चोरी हो गया है। अब मैं परिवार के लोगों से संपर्क भी नहीं कर पा रहा हूं। वही रक्तदान परिवार संचालक अतुल जैन ने कहा की स्वास्थ्य विभाग को जो फंड मिला है उस फंड से हर वार्ड में कैमरे लगना चाहिए। आज अगर वार्ड में कैमरे लगे होते तो लोगों के मोबाइल चोरी नहीं होते। लेकिन यह स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों की लापरवाही है। जिसका भुगतमान मरीजों और उनके परिजनों को भुगतना पड़ रहा है। स्वास्थ्य विभाग को तत्काल चोरी के मामले पर संज्ञान लेते हुए वार्ड में सीसीटीवी कैमरा लगवाना चाहिए।
Dakhal News
All Rights Reserved © 2025 Dakhal News.
Created By:
![]() |