
Dakhal News

मौके से हजारों की संख्या में नकली सीमेंट की बोरी जब्त
नकली सीमेंट बनाने वाली फैक्ट्री का भंडाफोड़ करते हुए एसटीएफ की टीम ने पुलिस के साथ मिलकर हजारों की संख्या में नकली सीमेंट की बोरियों को जब्त किया। इसके साथ ही मौके पर फैक्ट्री संचालक के मुंशी को गिरफ्तार कर एसटीएफ घपले में शामिल लोगों की पूछताछ कर रही है। उत्तराखंड के काशीपुर मे पुलिस और एस टी एफ़ की टीम ने नकली सीमेन्ट बनाने वाली फ़ैक्ट्री का भंडाफोड़ करते हुए। मौके से हजारों की संख्या में नकली सीमेंट की बोरियां ,उपकरण और सीमेंट से लदे वाहनों को पकड़ने मे बडी कामयाबी हासिल की है। वहीं काशीपुर पुलिस ने धोखा धड़ी और कॉपी राइट सिमेन्ट बनाने के मामले में फ़ैक्ट्री सन्चालक खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। मामले की जानकारी देते हुए एसपी अभय प्रताप सिंह ने बताया कि नकली सीमेंट बनाने वाली फैक्ट्री की सूचना मिलने पर हमारी टीम ने मौके पर पहुंचकर दबिश दी। इस दौरान मौके पर उपस्थित फैक्ट्री के मुंशी कमल सागर को गिरफ्तार कर लिया गया। जो की फैक्ट्री की देखभाल करता था। वहीं एसपी ने बताया कि मौके पर पहुंचे। सीमेंट के अधिकारियों ने जांच मे बताया कि इन पर कम्पनी का बैच नम्बर और एम आर पी गलत है। इससे फैक्ट्री की धोखा धड़ी साफ नजर आती है। एसपी ने बताया कि जल्द ही फरार चल रहे फैक्ट्री संचालक को भी गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
Dakhal News
All Rights Reserved © 2025 Dakhal News.
Created By:
![]() |