
Dakhal News

महिलाएं कांग्रेसी नौशाद से रहे सावधान
मध्य प्रदेश भाजपा प्रवक्ता नेहा बग्गा ने दमोह में हुई घटना को लेकर कांग्रेस पर तंज कसा नेहा बग्गा ने कहा की खतरा सिर्फ एक नौशाद से नहीं है कांग्रेस के पाले ऐसे कई नौशाद खान गली-मोहल्लों में नारी सम्मान योजना के फार्म भराते घूम रहे हैं प्रदेश की माता-बहनों से आग्रह है कि ऐसे लोगों से सावधान रहें, उन्हें कोई निजी दस्तावेज न दें दमोह में नारी सम्मान योजना के फार्म भरवाने के दौरान युवा कांग्रेस नेता नौशाद खान को एक नाबलिग बच्ची के साथ छेड़खानी करते हुए रंगे हाथों पकड़ा गया. इस मामले में भारतीय जनता पार्टी की प्रदेश प्रवक्ता नेहा बग्गा ने कहा की क्या कांग्रेस ऐसे नारियों का सम्मान करती है कांग्रेस की नारी सम्मान योजना एक छलावा है इस योजना की आड में महिलाओं से उनके जरूरी दस्तावेज लिए जा रहे हैं जिसका कांग्रेस पार्टी को अधिकार नहीं है नेहा बग्गा ने कहा की छेड़खानी के आरोप में पकड़ा गया नौशाद खान वही है जिसके कमलनाथ के अलावा कांग्रेस के वरिष्ठ नेताओं के साथ फोटो सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर उपलब्ध हैं और उससे भी बड़ी बात यह की नौशाद खान पर पाक्सो एक्ट के तहत प्रकरण दर्ज हुआ है फिर भी कांग्रेस ने उसे प्रशंसा पत्र देकर रखा है नेहा बग्गा ने कहा कि कांग्रेस के नेता कैमरे के सामने नारी सम्मान की अच्छी अच्छी बातें करते हैं परन्तु कांग्रेस अपने घर में इस तरह के सांप पालने का काम कर रही है जो मौका मिलते ही डंसने से बाज नहीं आते नेहा बग्गा ने कहा की इसमें हैरानी की कोई बात नहीं है क्योंकि नौशाद खान जैसे इन सांपों को सिखाने का काम कांग्रेस के वो वरिष्ठ नेता करते हैं जिन्होंने हमेशा महिलाओं का अपमान किया नेहा बग्गा ने कहा की महिलाओं का उत्पीड़न कांग्रेस की संस्कृति रही है कांग्रेस वही पार्टी है, जिसने तंदूर कांड को रचा था पार्टी के अंदर और पार्टी से बाहर भी कांग्रेस के लोग महिलाओं का उत्पीड़न करते रहे हैं और ऐसे लोगों को संरक्षण देने का काम कांग्रेस के कमलनाथ और दिग्विजय सिंह जैसे नेता कर रहे हैं।
Dakhal News
All Rights Reserved © 2025 Dakhal News.
Created By:
![]() |