Patrakar Vandana Singh
मूंग की फसल से लहलहाते खेत को बताया खाली
मध्य प्रदेश सरकार फसलों को बढ़ावा देने के लिए समर्थन मूल्य पर अधिक राशि अदा करके किसानों से उपज खरीदती है ताकि अन्नदाता की उन्नति हो सके और उपज के मामले में प्रदेश को देश एवं विश्व में अलग पहचान मिल सके लेकिन सरकार की इस मंशा पर अधिकारी कर्मचारी पानी फेरने में कोई कसर नहीं छोड़ते.. सक्रिय बिचौलियों के इशारे पर गिरदावरी चढ़ाने का कार्य कर रहे पटवारी ने मूंग की फसल से लहलहाते खेत को ही खाली बता दिया किसानों की गिरदावरी में गड़बड़ी करने का मामला कटनी जिले के बड़वारा तहसील क्षेत्र से सामने आया है जहां पटवारी ने गिरदावरी चढ़ाने में बड़ी गड़बड़ी करते हुए बिना जांच किए ही मूंग की फसल से लहलहाते खेत को ही खाली बता दिया इस मामले से पीड़ित किसान सुनील कुमार साहू ने कहा कि. मेरे 4 एकड़ के खेत पर मूंग की फसल लगी हुई है इसके बावजूद भी पटवारी ने बिना खेत का निरीक्षण किए ही गिरदावरी में खेत को खाली दर्शा दिया इस मामले पर किसान मोर्चा मंडल अध्यक्ष सोने लाल साहू ने कहा कि ऐसे क्षेत्र में कई किसान हैं जिनकी गिरदावरी अभी तक नहीं चढ़ी है मैने तहसीलदार से इस मामले की शिकायत की है अधिकारी सही तालमेल बनाकर किसानों के साथ काम नहीं कर रहें हैं.. ये विभाग की बहुत बड़ी लापरवाही है मामले पर बड़वारा नायब तहसीलदार सुनीता मिश्रा ने जानकारी देते हुए बताया कि गिरदावरी पर गड़बड़ी होने की शिकायत प्राप्त हुई है पूरे मामले की गंभीरता से जांच कराई जाएगी जो भी तथ्य सामने आएंगे उस पर नियमानुसार कड़ी कार्यवाही की जाएगी।
Dakhal News
|
All Rights Reserved © 2026 Dakhal News.
Created By:
Medha Innovation & Development |