
Dakhal News

किसान यूनियन के सदस्य ने लगाया आरोप
बंगली एकता मंच के संस्थापक एवं भारतीय किसान यूनियन के सदस्य सुब्रत विश्वास ने हल्द्वानी एसडीएम पर आरोप लगाया और कहा की एसडीएम ने उनके साथ मारपीट की और बंगाली समाज की महिलाओं के साथ अभद्रता की सुब्रत विश्वास ने मांग की है की एसडीएम को उसके पद से हटाया जाए नहीं तो बंगाली समाज उग्र आंदोलन करेगा बंगली एकता मंच के संस्थापक सुब्रत विश्वास ने कहा कि एसडीएम मनीष कुमार की मौजूदगी में अतिक्रमण के नाम पर बंगाली समाज के लोगों को बेघर किया जा रहा था जब वह अपने रिश्तेदारों के घरों से सामान निकाल रहे थे तब एसडीएम ने उनके साथ बदसलूकी कर मारपीट की और महिलाओं के साथ भी अभद्रता की सुब्रत विश्वास ने कहा कि एसडीएम के कहने पर ही पुलिस ने उन्हें हिरासत में लिया और उन्हें निजी मुचलके पर रिहा किया. मारपीट के कारण उन्हें गंभीर चोटें आई है अस्पताल में उनका ईलाज चल रहा है सुब्रत विश्वास ने कहा कि एसडीएम द्वारा जिस तरह से अपने पद का दुरुपयोग किया जा रहा है वह निंदनीय है राज्य सरकार एसडीएम के खिलाफ सख्त से सख्त करवाई करें नहीं तो बंगाली समाज आंदोलन करेगा।
Dakhal News
All Rights Reserved © 2025 Dakhal News.
Created By:
![]() |