पहलवानों ने गंगा में नहीं बहाए मेडल
पहलवानों ने गंगा में नहीं बहाए मेडल

सरकार को 5 दिन का अल्टीमेटम दिया

 

देश के चर्चित पहलवान गंगा में अपने मेडल बिना बहाये ही बैरंग वापस हो लिए हैं। किसान नेता  नरेश टिकैत  के कहने पर ये पहलवान वापस लौटे हैं। इससे पहले इन्हें हरिद्वार के स्थानीय लोगों के गुस्से का शिकार होना पड़ा। स्थानीय लोगों ने पहलवानों से कहा गंगा राजनीति करने की जगह नहीं हैं। यहां से वे वापस जाएँ। तस्वीरें हरिद्वार के हर की पौड़ी घाट की है। जहाँ  पहलवान   मेडल बहाने पहुंचे थे। पहलवानों को हरिद्वार के लोगों ने खरी खोटी सुनाई और कहा गंगा राजनीति करने की जगह नहीं है ये धर्म क्षेत्र है। इसके बाद किसान नेता नरेश टिकैत  हरिद्वार पहुँचे  और  पहलवानों से  बातचीत की काफी देर की मान मुनव्वल के बाद खिलाड़ियों ने सभी मेडल नरेश टिकैत को सौंप दिये। नरेश टिकैत पहलवानों कोअपने साथ ले गए। अब मुजफ्फरनगर में होने वाली खाप पंचायत में आगे की रणनीति  तय की जाएगी। रेसलर साक्षी मलिक, विनेश फोगाट, बजरंग पुनिया और संगीता सहित उनके  कई समर्थक पहलवानों के साथ हर की पैड़ी पर अपने मैडल प्रवाहित करने के लिए पहुंचे थे। खिलाड़ी हर की पैड़ी पर पहुंचे और काफी देर तक मौन बैठे रहे। नरेश टिकैत ने कहा कि खिलाड़ियों के साथ ज्यादती हो रही है। खिलाड़ी उसे बर्दाश्त नहीं कर पा रहे हैं। इस से निराश होकर उन्होंने मेडल वापस करने का निर्णय लिया था। सरकार को यौन शोषण के आरोपी बृजभूषण सिंह को गिरफ्तार करना चाहिए। किसान यूनियन के राष्ट्रीय अध्यक्ष नरेश टिकैट ने सरकार को पांच दिन का समय दिया  हैमालवीय घाट पर पहुंचने के बाद पहलवानों के आंखों से आंसू झलक गए। पहलवान सिर पर कपड़ा रखकर  रोने लगे। पहलवानों के साथ कांग्रेसियों कार्यकर्ताओं की भारी भीड़ थी। हालांकि, इससे पहले गंगा सभा के पदाधिकारियों ने पहलवानों से आह्वान किया था कि वे अपने मेडल गंगा नदी में प्रवाहित न करें  श्रीगंगा सभा की ओर से कहा गया है कि खिलाड़ी आए, पूजा करें, आरती में सम्मलित हो। गंगा सभा स्वागत करेगी  लेकिन हरकी पैड़ी को राजनीतिक अखाड़ा न बनाए। इधर पहलवान समर्थकों ने  भारतीय कुश्ती संघ के अध्यक्ष बृजभूषण शरण सिंह पर महिला पहलवानों के यौन शोषण का आरोप लगाया है और ब्रिज भूषण पर कड़ी कार्यवाही की मांग की है। 

Dakhal News 31 May 2023

Comments

Be First To Comment....

Video
x
This website is using cookies. More info. Accept
All Rights Reserved © 2024 Dakhal News.