Patrakar Vandana Singh
धर्मांतरण नहीं करने पर जान लेने की धमकी
ये मामला उत्तराखंड और राजस्थान से जुड़ा हैं। जहाँ उत्तराखंड के एक मुस्लिम युवक ने नाम बदलकर एक लड़की से दोस्ती की और फिर उस पर धर्मांतरण के लिए दबाव बनाया और ऐसा न करने पर जान से मारने की धमकी दी। भरतपुर राजस्थान के मदनलाल ने देहरादून पुलिस को शिकायत की कि मेहुवाला देहरादून का रहने वाला फैजल शैख़ पुत्र मोहमद इरफान ने इंस्टाग्राम के माध्यम उन की पुत्री के साथ अपना धर्म बदलकर दोस्ती और खुद को गोवा की एक होटल का मालिक बताया। लड़की को भरोसे में लेकर फैजल लड़की से मिलता रहा और उसकी अश्लील फोटो ले ली। जब लड़की फैजल के बातों में आ गयी तो लड़की अपने पिता को साथ लेकर फैजल का घर देखने और शादी की बात करने मेहुवाला आ गयी। यहाँ लड़की और उसके पिता को पता चला कि फैजल मुस्लिम है,और फैजल का गोआ में कोई होटल भी नही है, और न ही वो इंटर पास है। तो लड़की के पिता ने फैजल को शादी के लिये मना किया। जिसपर फैजल ने लड़की पर मुस्लिम बनकर शादी करने का दबाव बनाया। जब लड़की नही मानी तो उसे जान से मारने की धमकी दी गयी। पिता की शिकायत पर उत्तराखण्ड पुलिस ने तत्काल एक्शन लेकर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया।
Dakhal News
|
All Rights Reserved © 2026 Dakhal News.
Created By:
Medha Innovation & Development |