Patrakar Priyanshi Chaturvedi
मुनस्यारी की खूबसूरती और स्व सहायता समूह की बात
हिमनगरी मुनस्यारी के दौरे पर पहुंचे राज्यपाल लेफ्टिनेंट जनरल गुरमीत सिंह ने मुनस्यारी की खूबसूरती की तारीफ की इसके साथ ही राज्यपाल ने स्व सहायता समूह की महिलाओं की क्रिएटिविटी को देखकर उन्हे मुनस्यारी के विकास की प्रेरणा बताया उत्तराखंड के मुनस्यारी पहुंचने पर राज्यपाल लेफ्टिनेंट जनरल गुरमीत सिंह का स्वागत जिलाधिकारी रीना जोशी और आईटीबीपी की 14 वीं बटालियन ने किया स्वागत के बाद राज्यपाल ने मुनस्यारी आईटीबीपी चौकी पहुंचकर आईटीबीपी के जवानों से मुलाकात की इसके साथ ही राज्यपाल ने मुनस्यारी की खूबसूरती की तारीफ करते हुए कहा कि मुनस्यारी अपने आप में इतना सुन्दर है कि मेरा पहले से ही इसकी खूबसूरती को देखने का मन था राज्यपाल ने कहा कि मुनस्यारी के लोगों के अन्दर एक अलग क्रिएटीविटी है और यहां की स्व सहायता समूह में काम करने वाली महिलाएं मुनस्यारी के विकास की प्रेरणा हैं।
Dakhal News
|
All Rights Reserved © 2026 Dakhal News.
Created By:
Medha Innovation & Development |