Dakhal News
30 December 2024
पुलिस ने किया आरोपियों को गिरफ्तार
पुलिस प्रशासन ने कोयला माइंस में हुई लाखों रुपये के सामान चोरी का खुलासा कर दिया है। पुलिस ने बताया की बदमाशों ने स्टोर रूम का ताला तोड़कर लाखों की चोरी की थी और चोरी के सामान को कबाड़ी में बेच दिया था। पुलिस ने बदमाशों के पास से सारा सामान जब्त कर लिया।महादेव पूरी कोयला माइंस से चोरों ने तांबा समेत 3 लाख 56 हजार रुपये का सामान चुराया था। जिसका खुलासा करते हुए SDOP अनिल शुक्ला ने बताया की जिस स्टोर रूम में चोरी हुई है उसमें रोजाना इस्तेमाल करने वाली सामग्री रखी जाती थी। चोरों ने दो ड्रिल सॉकेट सहित 3 लाख 56 हजार रुपये का सामान चुराया।आरोपी अब्दुल रहमान मोंटी और पप्पू सरदार व इनके साथियों ने खदान से सामान चुराकर इसकी केसिंग उतारी। इसके बाद इन लोगों ने तांबा, पीतल ले जाकर चांदामेटा के कम्मू उर्फ कामरान कबाडी को बेच दिया। पुलिस ने कबाड़ी के पास से चोरी का सारा सामान जब्त कर उसे भी गिरफ्तार कर लिया।
Dakhal News
26 May 2023
All Rights Reserved © 2024 Dakhal News.
Created By: Medha Innovation & Development
|