Patrakar Vandana Singh
सामने आया शो का पहला प्रोमो
टीवी का फेमस रियलिटी शो 'बिग बॉस' (Bigg Boss) दर्शकों के बीच काफी लोकप्रिय है। कलर्स टीवी पर प्रसारित होने वाले इस शो के ओटीटी वर्जन को पिछले साल यानी 2022 में रिलीज किया गया था। बिग बॉस ओटीटी के पहले सीजन ने काफी लोकप्रियता हासिल की थी। लेकिन शो में जिस एक चीज की कमी थी, वह थे सलमान खान। दरअसल पहले सीजन को फिल्ममेकर करण जौहर ने होस्ट किया था। अब शो के दूसरे सीजन की तैयारी भी पूरी हो चुकी है और मेकर्स बिग बॉस ओटीटी 2 के लिए कंटेस्टेंस्ट की तलाश कर रहे हैं। ऐसे में अब बिग बॉस के फैंस के लिए एक बड़ी खबर सामने आई है। दरअसल बिग बॉस ओटीटी 2 को करण जौहर नहीं बल्कि सलमान खान होस्ट करेंगे। दरअसल बिग बॉस ओटीटी 2 का प्रोमो सामने आया है, जिसमें करण जौहर की जगह सलमान खान की झलक देखने को मिल रही है। इस वीडियो में देखा जा सकता है कि सलमान खान कह रहे हैं, "क्रिकेट के बाद क्या देखें ये है डिलेमा, एंटरटेनमेंट है 24 घंटे ओनली ऑन जियो सिनेमा। मैं लेकर आ रहा हूं बिग बॉस ओटीटी तो देखता जाए इंडिया।" बिग बॉस ओटीटी 2 के इस प्रोमो वीडियो को सलमान खान के फैन ने अपने ट्विटर हैंडल से शेयर किया है। शो के इस प्रोमो वीडियो को देखकर फैंस की एक्साइटमेंट बढ़ गई है। वहीं बता दें कि बिग बॉस ओटीटी का दूसरा सीजन वूट पर नहीं बल्कि जियो सिनेमा पर स्ट्रीम होगा।रिपोर्ट्स की मानें तो सलमान खान के इस शो का प्रसारण 2 जूनसे होने वाला है। हालांकि अभश्री तक शो के रिलीज की आधिकारिक डेट सामने नहीं आई है। बता दें कि बिग बॉस ओटीटी का पहला सीजन दिव्या अग्रवाल ने जीता था। शो में शमिता शेट्टी, राकेश बापट और प्रतीक सहजपाल जैसे सेलेब्स हिस्सा लेते नजर आए थे।
Dakhal News
|
All Rights Reserved © 2025 Dakhal News.
Created By:
Medha Innovation & Development |