
Dakhal News

तेज आंधी और बारिश ने किया लोगों को परेशान
हरिद्वार में तेज बारिश और आंधी के कारण जनजीवन बुरी तरह प्रभावित हुआ। तेज आंधी और बारिश की वजह से एक पेड़ गिरने से एक बच्चे की मौत हो गई कई लोगों को पुलिस और आपदा प्र्बन्धन की टीम ने रेस्क्यू कर बचाया। ज्वालापुर क्षेत्र में पेड़ के नीचे दबने से 01 बच्चे की मौत हो गई। 03 घायलों को रेस्क्यू कर अस्पताल भिजवाया गया। तेज आंधी और बारिश के बीच डीएम एवं एसएसपी ने खुद रेस्क्यू की बागडोर सम्भाली। आंधी की चपेट में आकर शहर क्षेत्र में एक युवक की मृत्यू हुई। मृतक के चाचा को पुलिस टीम ने रेस्क्यू किया। पेड़ गिरने के कारण जनपद में जगह-जगह सड़कें बाधित हो गई। पुलिस ने कहा तेज आंधी के चलते घटी घटना अप्रत्याशित थी, हमारी सभी टीमें हर स्थिति से निपटने को तैयार हैं, हम हर संभव तरीके से पीड़ितों कि मदद का प्रयास कर रहे हैं।
Dakhal News
All Rights Reserved © 2023 Dakhal News.
Created By:
![]() |