
Dakhal News

नेताओं के सरक्षण में होती है सागौन तस्करी
मध्यप्रदेश के जंगलों से सागौन की तस्करी कोई नई बात नहीं है। अब छिंदवाड़ा से सागौन की लकड़ी की तस्करी का मामला सामने आया है। यह भी पता चला है यह गौरखधंधा नेताओं के संरक्षण में होता है। तामिया के लहगडुआ जंगल से बड़े पैमाने पर सागौन की तस्करी करते ट्रक समेत एक आरोपी को वन अमले ने धरदबोचा। लहगडुआ में रंगे हाथों पकड़ा गया लकड़ी तस्कर, तामिया वन परिक्षेत्र के जंगल में लंबे समय से सागौन की तस्करी कर रहा था। रात्रि में तस्कर के द्वारा सागौन के पेड़ काटे गए और गुल्ले डंपर में भरे जा रहे थे। उसकी सूचना मिलने पर ग्रामीण मौके पर पहुंचे इस दौरान ग्रामीणों के द्वारा सूचना देने पर वन विभाग और पुलिस की टीम पहुंची और बाबा गुलेल नामक व्यक्ति को ट्रक सहित पकड़ लिया। इस व्यक्ति को रसूखदार नेताओ का सरंक्षण मिला हुआ था। जिस कारण ये लम्बे आरसे से सागौन की तस्करी कर रहा था।
Dakhal News
All Rights Reserved © 2025 Dakhal News.
Created By:
![]() |