
Dakhal News

सिंधिया का दिल जनता के लिए धड़कता है
सोशल मीडिया पर अपने प्रोफ़ाइल से भाजपा की पहचान हटाने के बाद शिवपुरी में केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया जनता से माफ़ी मांगते नजर आये। सिंधिया ने अचानक माफी क्यों मांगी ये किसी की समझ में नहीं आया। वैश्य जैन समाज के सामाजिक सम्मेलन में केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने समाज को एकजुट होकर राष्ट्र निर्माण के लिए अपना योगदान देने की बात कही इस दौरान ज्योतिरादित्य सिंधिया ने अपने भाषणों में मंच से हाथ जोड़कर माफी भी मांग ली। केंद्रीय उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कहा कि 'मुझसे जाने अनजाने में जो भी गलतियां हुई हो उसके लिए मुझे क्षमा कर देना मैंने जो भी गलतियां की है उसके लिए मैं माफी मांगता हूं। यहाँ सिंधिया ने किस गलती के लिए माफ़ी मांगी यह स्पष्ट नहीं हुआ। उनके ऐसे अचानक माफ़ी मांगने से सब हतप्रभ रह गए। पिछले दिनों सिंधिया ने ट्विटर से भाजपा का रंग और ध्वज हटा लिया था। उसके बाद ये चर्चा चल पडी है कि सिंधिया भाजपा से नाराज चल रहे हैं। सिंधिया के करीबी बताते हैं। इस समय सिंधिया जहां विचार विमर्श के दौर में हैं और उनकी नजर मध्यप्रदेश की राजनीति और विधानसभा और लोकसभा चुनावों पर टिकी हुई है।
Dakhal News
All Rights Reserved © 2025 Dakhal News.
Created By:
![]() |