Dakhal News
21 January 2025
अवैध परिवहन से पुलिस को दे रहे चकमा
अवैध खनन का काला कारोबार रुकने का नाम ही नही ले रहा है। खनन माफिया पुलिस प्रशासन को कड़ी चुनौती देते आ रहे है। हालांकि पुलिस प्रशासन कई बार मुखबिरों की सूचना पर कई खनन माफियाओं को अपनी गिरफ्त में ले चुका है। लेकिन लक्सर में अवैध खनन का काम इतना ज्यादा बढ़ चुका है कि इसे रोक पाना प्रशासन के लिए चुनौती बन चुका है। हरिद्वार जिले के लक्सर क्षेत्र में इन दिनों खनन माफियाओं के हौसले बुलंद है। इतना ही उत्तराखंड उच्च न्यायालय की खंडपीठ और राष्ट्रीय हरित प्राधिकरण के सख्त रवैया अपनाने के बाद भी खनन माफिया जमीन पर मुफ्त की बपौती मानकर खनिज सामग्री से भरे ओवर लोडेड ट्रकों को सड़कों से निकाल रहे है। अवैध परिवहन कर पुलिस और प्रशासन को कड़ी चुनौती देते हुए नजर आ रहे है। जिससे राहगीरों और स्कूली बच्चों पर मौत का साया मंडरा रहा है। हलांकि कई बार पुलिस प्रशासन ने मुखबिरों की सूचना पर छापेमारी कर कई खनन माफियाओं को अपनी गिरफ्त में लिया है। लेकिन लक्सर में अवैध खनन का काम इतना ज्यादा बड़ चुका है कि इसे रोक पाना प्रशासन के लिए चुनौती बन चुका है। वही इस मामले में लक्सर विधायक मोहम्मद शहजाद मोर्चा खोलने की तैयारी में है। उन्होंने कहा कि उनके पास खनन करते हुए कईं वीडियो भी क्षेत्रवासियों द्वारा भेजे जा चुके हैं और अब शीघ्र उत्तराखंड के मुख्य सचिव को पत्र भेजकर और मुख्यमंत्री से मुलाकात कर इस मुद्दे को जोर-शोर से उठाया जाएगा। उन्होंने माफियावाद के खनन को क्षेत्र के लिए घातक करार देते हुए कहा कि वह पूर्व में भी इसके खिलाफ थे और आज भी इसके खिलाफ हैं। इसके अलावा उप जिलाधिकारी गोपाल राम बिनवाल द्वारा भी अवैध खनन के विरुद्ध पूर्व की तर्ज पर लगातार एक्शन की बात कहते हुए इसे आगे भी जारी रखे जाने की बात कही गई है।
Dakhal News
21 May 2023
All Rights Reserved © 2025 Dakhal News.
Created By: Medha Innovation & Development
|