
Dakhal News

मुख्यमंत्री ने कहा शिव की जटाओं से निकले हैं जाट
जाट समाज ने जाट महाकुंभ कार्यक्रम का आयोजन किया | इस कार्यक्रम में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान और कृषि मंत्री कमल पटेल सहित अन्य पार्टी के वरिष्ठ नेताओं ने शिरकत की कार्यक्रम में मुख्यमंत्री चौहान ने कहा की कि जाट समाज की उत्पत्ति भगवान शिव की जटाओं से हुई हैं | जाट वीर योद्धाओं ने किसी अत्याचारी को जमीन पर पैर जमाने नहीं दिए | उन्हें खदेड़ खदेड़ कर मारा | मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने जाट महाकुंभ कार्यक्रम में कहा की बचपन से ही मुझे जाट समाज का प्यार और आशीर्वाद मिला है | इमरजेंसी के वक्त जब में जेल से छूटकर घर गया था | तब मुझे घर से यह कहकर निकाल दिया गया की यह तो फिर से जेल जायेगा | उस वक्त मुझे अपने घर में सहारा देने जैत के विक्रम सिंह जाट थे | मुख्यमंत्री चौहान ने कहा की मुझे विद्यार्थी परिषद और भारतीय जनता पार्टी में हमेशा से ही जाटों का समर्थन मिला है | पहले विक्रम वर्मा का साथ और अब कमल पटेल का साथ मिल रहा है | मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि औरंगजेब के खिलाफ संगीन विद्रोह का बिगुल बजाने में भरतपुर के शासक राजाराम जाट का महत्वपूर्ण योगदान रहा है | जाट समुदाय से ही आने वाले स्वामी केशवानंद जी का स्वतंत्रता संग्राम और समाज सुधार में महत्वपूर्ण योगदान रहा है | CM ने विधानसभा चुनाव में जाट समाज को BJP की ओर से 10 टिकट देने की मांग पर कहा की यह मेरे बस में नहीं, झूठ नहीं बोलूंगा | यह पार्टी का मामला है हम पार्टी में बात पहुंचाएंगे | जाट समाज के शैक्षणिक भवन के लिए भोपाल, इंदौर, ग्वालियर और जबलपुर में जमीन देने के लिए कमल पटेल को अधिकृत किया | मुख्यमंत्री ने कहा कि समाज की मांग के अनुसार जाट महापुरुषों के इतिहास को मध्य प्रदेश स्कूल शिक्षा के पाठ्यक्रम में शामिल किया जाएगा | उनका इतिहास पढ़ कर ताकत और बच्चों को प्रेरणा मिलेगी |
Dakhal News
All Rights Reserved © 2025 Dakhal News.
Created By:
![]() |