
Dakhal News

7 आरोपियों पर मामला दर्ज जिनमें तीन गिरफ्तार
पुलिस प्रशासन ने फर्जीवाड़ा कर जमीन बेचने वाले गिरोह का पर्दाफाश कर दिया है | पुलिस ने इस मामले में 7 आरोपियों पर मुक़दमा दर्ज किया है | जिनमें से 3 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है | बाकी फरार आरोपियों की तलाश की जा रही है |फर्जीवाड़ा का यह मामला सिंगरौली क्षेत्र का है | जहां पुलिस ने फर्जीवाड़ा कर जमीन बेचने वाले एक आरोपी समेत सात लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है | जिसमें से पुलिस ने 3 आरोपियों को गिरफ्तार भी कर लिया है | इसके अलावा पुलिस पटवारी समेत फर्जी दस्तावेज बनाने और जमीन खरीदने वाले लोगों की तलाश में जुट गई है | वही पुलिस ने बताया कि आवेदक राम प्रकाश सिंह ने पुलिस अधीक्षक यूसुफ कुरैशी के समक्ष शिकायत पत्र के माध्यम से अपनी फरियाद रखी थी | जिसके बाद एसपी कुरैशी ने सात दिन के भीतर शिकायत पत्र की जांच कर आरोपियों के खिलाफ कार्यवाही की जाने की बात कही | थाना प्रभारी ने शिकायत पत्र की जांच कर आरोपी प्रमोद रंजन पटेल, छोटेलाल शाह और राम लखन पाण्डेय को गिरफ्तार कर लिया है | साथ ही आरोपियों के पास से फर्जी आधार कार्ड और फर्जी दस्तावेजों के आधार पर की गई रजिस्ट्री के पेपर बरामद किये गए है |
Dakhal News
All Rights Reserved © 2025 Dakhal News.
Created By:
![]() |