 
									Dakhal News
 31 October 2025
									31 October 2025
									 
								
								
पड़ोसी ने ही की बुजुर्ग की पीटकर हत्या
मामूली से विवाद के चलते एक युवक ने उसके पड़ोस में रहने वाले बुजुर्ग की लाठी डंडों से पीटकर हत्या कर दी | आरोपी युवक को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। यह घटना अनगौर गांव की है | जहां मृतक जगदीश के भतीजे से आरोपी राजेश का पहले किसी बात को लेकर झगडा हो गया था। इस झगड़े में जगदीश ने अपने भतीजे का समर्थन किया था | इसी बात की खुन्नस राजेश को थी और इसी खुन्नस की वजह से राजेश ने जगदीश के सिर पर डंडा मार दिया और उसपर डंडे से कई वार करते हुए उसे लहूलुहान कर दिया | घायल अवस्था में जगदीश को अस्पताल में भर्ती कराया गया था । जहां ईलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। पुलिस ने आरोपी राजेश को गिरफ्तार कर लिया है |
 
							
							
							
							Dakhal News
 10 May 2023
								10 May 2023
								|  All Rights Reserved	© 2025 Dakhal News.  Created By:   Medha Innovation & Development |