
Dakhal News

पुलिस ने दो नशे के सौदागरों को किया गिरफ्तार
देवभूमि उत्तराखंड में भी नशे के सौदागर अपने पैर जमा रहे हैं | ऐसे में देहारादून पुलिस ने दो स्मैक तस्करों को गिरफ्तार कर उनके पास से आठ लाख से ज्यादा की स्मैक बरामद की है | देहरादून पुलिस ने नशा तस्करों के खिलाफ कार्रवाई करते हुए साढ़े ₹8 लाख की स्मैक के साथ दो स्मैक तस्करों को रायवाला थाना क्षेत्र से गिरफ्तार किया है | ये दोनों ही नशा तस्कर बरेली के रहने वाले हैं | इनके नाम पप्पू श्रीवास्तव और शहनवाज सिद्दीकी उर्फ सानू हैं | देहरादून एसएसपी दिलीप कुमार सिंह ने बताया कि रायवाला चौक के आगे रेलवे स्टेशन के पास गश्त के दौरान दो व्यक्ति संदिग्ध अवस्था में खड़े दिखाई दिए | जो पुलिस टीम को देकर दूसरी दिशा में मुड़कर जाने लगे | संदिग्ध प्रतीत होने पर पुलिस टीम द्वारा दोनों युवकों को पकड़ कर पूछताछ की गई | इन की तलाशी लेने पर दोनों अभियुक्तों के पास से प्लास्टिक की पन्नी में छुपा कर रखी गई कुल 86 ग्राम स्मैक बरामद हुई | प्रारंभिक पूछताछ में अभियुक्तों द्वारा उक्त स्मैक को मीरगंज बरेली से लाकर रायवाला में सुनैना मल्होत्रा नाम की महिला को देने के लिए आना बताया गया |
Dakhal News
All Rights Reserved © 2025 Dakhal News.
Created By:
![]() |