 
									Dakhal News
 25 October 2025
									25 October 2025
									 
								
								चोरों के पास से बरामद हुई मोटरसाईकिल
पुलिस ने वाहनों की चोरी करने वाले गिरोह को पकड़ है | पुलिस ने चोरों के पास से चोरी की आठ मोटरसाइकिल बरामद की है | पुलिस आरोपियों से चोरी की और भी घटनाओं के बारे में पूछताछ कर रही है | ये चोर छतरपुर पुलिस के शिकंजे में तब आए जब यह हाईवे से जा रहे थे | पुलिस को हाईवे पर चेकिंग के दौरान इनपर शक हुआ | पुलिस ने इनसे जब इनसे सख्ती से पूछताछ की तो इन्होंने चोरी करने की बात कबूली | पुलिस ने आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके पास से चोरी की आठ मोटरसाईकिल बरामद की हैं | इन आरोपियों से और भी चोरी की घटनाओं के बारे में पूछताछ की जा रही है |
 
							
							
							
							Dakhal News
 7 May 2023
								7 May 2023
								|  All Rights Reserved	© 2025 Dakhal News.  Created By:   Medha Innovation & Development |