
Dakhal News

स्पा सेंटरों को छापे की भनक लगते ही हो गए फरार
उत्तराखण्ड में चल रहे अवैध कैफ़े व स्पा सेंटर पर एंटी ह्यूमन ट्रैफिकिंग टीम ने छापा मारा..लेकिन छापे की भनक लगते ही कैफे के मालिक सेंटरों को बंद करके फरार हो गए | जिसके एवज में टीम ने सेन्टर पर नोटिस चस्पा कर दिया और मालिकों को ओरिजनल पेपर लेकर एंटी ह्यूमन सेल में वैरिफिकेशन कराने की चेतावनी दी है | काशीपुर के प्रिया मॉल चल रहे अवैध कैफे व स्पा सेंटर पर एंटी ह्यूमन ट्रेफिकिंग यूनिट ने छापा मारा लेकिन कैफे व स्पा सेंटरों को कार्यवाही की भनक पहले ही लगने के कारण वह अपने सेन्टर बन्द करके फ़रार हो गए | वहीं पुलिस ने सन्चालको से फ़ोन पर सम्पर्क करने की भी कोशिश की लेकिन संपर्क ना होने के बाद सेन्टरो पर नोटिस चस्पा कर दिया गया और चेतावनी देते हुए मालिकों को ओरिजनल पेपर लेकर एंटी ह्यूमन सेल में वेरिफिकेशन कराने को कहा गया है | जिसकी जानकारी देते हुए सीओ वन्दना वर्मा ने बताया कि काफ़ी समय से स्पा व कैफ़े सेन्टरों मे अवैध तरिके से कार्य किये जाने की शिकायत मिल रही थी | जिसकी गोपनीय तरीके से जांच भी की गई थी | इसी को आधार मानकर पुलिस ने कार्यवाही की है |
Dakhal News
All Rights Reserved © 2025 Dakhal News.
Created By:
![]() |