Patrakar Priyanshi Chaturvedi
वन विभाग की टीम ने किया रेस्क्यू
जंगल से रास्ता भटक कर रिहायशी इलाके में वन जीवों के पहुंचने की बात नई नहीं है | इसी कड़ी में एक और जानकारी सामने आई है | जहां एक चीतल को गली- मोहल्लों में भटकते हुए देखा गया | जिसकी जानकारी रहवासियों ने वन विभाग की टीम को दी जिसके बाद आनन फानन में चीतल को पकड़ने का रेस्कयू ऑपरेश्न चलाया गया | सिंगरौली के शांति नगर मोहल्ले में अचानक एक चीतल पहुंच गया | जिसकी जानकारी रहवासियों ने वन विभाग की टीम को दी | जहां मौके पहुंची वन विभाग की टीम ने करीब 10 घण्टे की कड़ी मशक्क्त के बाद चीतल को पकडऩे में सफलता हासिल की वही वन परिक्षेत्राधिकारी बैढऩ भीमसेन ने बताया कि शांति नगर मोहल्ले से सूचना आई थी | कि एक एक चीतल जंगल से भटकते हुए नगर की ओर आ गया है | जिसके बाद जानकारी मिलते ही वन मण्डलाधिकारी और एसडीओ को अवगत कराते हुए चीतल को पकडऩे के लिए टीम रवाना हुई | जहां 10 घण्टे की मशक्कत के बाद चीतल पकड़ा गया | वही रेस्कयू के बाद चीतल का स्वास्थ्य चेकअप करवा कर ईको पार्क माड़ा रवाना कर दिया गया | इस ऑपरेशन में रेंजर भीमसेन डिप्टी रेंजर सूर्यमणि त्रिपाठी और महेन्द्र तिवारी, वन रक्षक समेत वन विभाग के अन्य कर्मचारी मौजूद रहे |
Dakhal News
|
All Rights Reserved © 2026 Dakhal News.
Created By:
Medha Innovation & Development |